बाराबंकी, फरवरी 18 -- जैदपुर। स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत से कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के दर्जनों झोलाछाप क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं। अधीक्षक डा. सुशील सरोज ने कुछ माह पूर्व क्षेत्र में बिना रजिस्टेशन के चल रहे झोलाछाप व क्लीनिक के यहां छापेमारी की थी। कमियां मिलने पर अधीक्षक ने सभी झोलाछाप को नोटिस देकर एक सप्ताह में अभिलेख दिखाने के आदेश दिए थे। लेकिन कई माह बीतने के बाद भी अभी तक झोलाछाप के विरुद्व कोई कारवाई नहीं की गई। जिससे झोलाछाप लोगों का आर्थिक शोषण करने में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...