अलीगढ़, जुलाई 5 -- चण्डौस, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र में पशुओं का उपचार कर रहे झोलाछाप पशु चिकित्सकों पर अब शिकंजा कसने जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी चण्डौस डॉ. ललित कुमार के निर्देशन में विभाग ने कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है। प्राथमिक चरण में क्षेत्र के 12 कथित झोलाछाप चिकित्सकों को नोटिस जारी किए है। नोटिस पाने वालों में योगेन्द्र कुमार निवासी टिकरी भवापुर, कृष्ण कुमार शर्मा ख्यामई, दीपक सोमना, अमित दिवाकर अमृतपुर, श्रीपाल बाघीयाना, योगेश कुमार गंगई, लेखराज ऊमरी, सुशील कुमार रेसरा, राजेश कुमार एलमपुरा, हरिकेश ग्राम महगौरा, ज्ञान प्रकाश रेसरा व सुशोभित चीमनपुर हैं। सभी को सात दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर अपने शैक्षिक व योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. ललित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में करीब 23 और...