ललितपुर, दिसम्बर 6 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरधा में रहने वाले एक किसान ने अपने घर के बाहर बनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा विरधा निवासी 30 वर्षीय नंदू कुशवाहा पुत्र स्व. रामचरन कुशवाहा शुक्रवार की शाम अपने खेत पर गया हुआ था, उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जब शनिवार को सुबह उसकी पत्नी गीता पानी भरने के लिए खेत पर गई, तब उसके पति का शव झोपड़ी में रस्सी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। इस दौरान उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा द...