हमीरपुर, मई 24 -- कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के शिवनी गांव में झोपड़ी बनाकर रहने वाले वृद्ध दंपत्ति को आज तक आवास मुहैय्या नहीं हो सका है। जबकि वह आवास के लिए कई बार सचिव व ग्राम प्रधान से फरियाद कर चुका है। शिवनी गांव में राजाराम श्रीवास व इसकी पत्नी घर न होने के कारण झोपडी में प्लास्टिक पालीथीन डालकर गुजर बसर कर रहे हैं। राजाराम ने बताया कि एक पुत्र व एक पुत्री है। पुत्री की शादी हो गई है। पुत्र बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है। पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिसकी देखभाल करनी होती है। पैंतीस वर्ष पूर्व इंदिरा आवास मिला था। जो कि जर्जर हालत में है तथा कोई कच्चा घर भी नहीं है। इसलिए झोपडी में ही दोनो लोग रह कर गुजारा करते हैं। इसके पास आमदनी का कोई साधन नहीं है। मजदूरी भी करने में असमर्थ है। इसकी गरीबी के हाल को देखते हुए सरकारी आव...