गिरडीह, अप्रैल 18 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पीपराडीह मार्ग स्थित मौजपुर में सड़क किनारे लोहार की झोपड़ी जल जाने से हजारों का नुकसान हो गया है। झोपड़ी में आग लगने की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर मधुबन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। अगलगी की घटना में झोपड़ी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है। बताया जाता कि मधुबन पीपराडीह के रास्ते मौजपुर के पास झोपड़ी बनाकर गांव के ही सूरज रॉय अपने सहयोगी बिनोद विश्वकर्मा के साथ लोहार का काम करता था। लौह सामग्री बनाने के अलावा किसानों के कुल्हाड़ी, गैंता, कुदाल व अन्य जरूरत के सामान के मरम्मत करता था। बुधवार देर रात कुछ लोगों द्वारा झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। इससे झोपड़ी समेत अन्य उपयोगी सामान जलकर राख हो गया। इधर झोपड़ी के मालिक सूरज रॉय द्वारा म...