साहिबगंज, मार्च 12 -- साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटी सोलबंधा सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के सामने बीते मंगलवार की रात एक घर में आग लग गई। अगलगी की सूचना तत्काल अग्नि केंद्र को दिया गया जहां दमकल पहुंच आसपास ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना के संबंध में पीड़ित महेश मंडल में बताया कि रात के वक्त पास के गांव में भोज खाने गया था।आग कैसे लग गई इसका पता नहीं चल सका।अगलगी की घटना में बताया कि झोपडी में सत्तू की दुकान चलाया करता था वहीं गाय को खिलाने के लिए चारा रखा था साथ में खाना पकाने के साथ साथ घर में रखा कपड़ा बर्तन ,पैसा सभी जल गया।लगभग दस से पन्द्रह हजार का नुकसान हो गया।वहीं ये भी बताया कि यह तीसरी अगलगी की घटना हुई है,इससे पहले दो बार घटना घट चुका है।पीड़ित महेश मंडल में बताया कि किसी तरह सत्तू बेचकर घर का गुजर बसर करता...