सीवान, दिसम्बर 30 -- सिसवन। चैनपुर ओपी क्षेत्र के र नगई गांव में रविवार देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से दो बकरियों की मौत हो गई। इस घटना में हजारों रुपये मुल्य का सामान जलकर राख हो गया। आग जयराम महतो के झोपडी में लगी थी। उनकी पत्नी संतुलवा देवी ने बताया कि आग अचानक लगी। जब तक ग्रामीण और परिवार के सदस्य आग पर काबू पाते तब तक झोपड़ी में रखा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...