सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। थाना शोहरतगढ़ के पीछे रेलवे स्टेशन मार्ग पर मंगलवार आधी रात अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई। उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया। पीड़ित अजय कुमार कश्यप ने बताया कि सड़क की पटरी पर झोपड़ी डालकर परिवार संग रहते हैं। रात में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। कपड़ा, वर्तन, राशन, साइकिल व जेवर आदि जलकर राख हो गया। आसपास के लोग जब तक पहुंचे झोपड़ी में रखा सामान जलकर नुकसान हो चुका था। पीड़ित के अनुसार लगभग डेढ़ लाख रुपये की क्षति हुई है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने मौके पर पहुंच पीड़ित को ढांढस बंधाया और अहेतुक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी ने आग से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है। एसडीएम राहुल सिंह ...