गाजीपुर, जून 12 -- जखनिया। भुड़कुडा कोतवाली के बघाई गांव के मौजा लक्ष्मणपुर में गुरुवार की दोपहर में सुभाष चौहान के पशु की झोपड़ी में आग लग गयी। दो भैंस और एक पड़िया आधा से ज्यादा झुलस गई। साथ ही झोपड़ी में रखा पशुओं का चारा भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान, लेखपाल पहुंचे। डॉ प्रशांत कुमार ने तत्काल पहुंच कर पशुओं का इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...