हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। मोदीनगर रोड स्थित एक मसाला बनाने की फैक्ट्री के द्वितीय तल पर बांस बल्ली से बनी झोपड़ी में भीषण आग लग गई। इससे अफरा तफरी मच गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मोदीनगर रोड पर मोहल्ला जसरूपनगर में विनोद सागर की मसाले बनाने की फैक्ट्री है। शनिवार शाम अचानक फैक्ट्री के द्वितीय तल पर बांस बल्ली से बनी झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग से भवन में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मयिों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्मिशमन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...