शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- जलालाबाद क्षेत्र के गांव नया गांव गुलडिया में गुरुवार देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में ग्रामीण अरुण कुमार की झोपड़ी जलकर राख हो गई। अरुण कुमार अपनी भांजी की शादी में मीरानपुर कटरा गए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने झोपड़ी में आग लगा दी। आग से झोपड़ी में रखे आलू के बीज, इंजन का सामान, गृहस्थी का सामान, बिस्तर, भूसा व पुआल का कूप पूरी तरह जल गया। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाई और पास खड़े ट्रैक्टर को समय रहते हटा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना में करीब तीस हजार का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी। लेखपाल सुशील शर्मा ने बताया कि जांच कर ली गई है, नुकसान रिपोर्ट जल्द एसडीएम को सौंपी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...