हरिद्वार, जून 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। चंडी घाट पुल के पास देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक पांच साल का बच्चा और माता-पिता झुलस गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि झोपड़ी पूरी तरह खाक हो गई। थाना श्यामपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झोपड़ी में रहने वाला सोनू पुत्र विमल साहू, निवासी पाडलीगंज, थाना दुल्हन बाजार, पटना (बिहार), उम्र 34 वर्ष, घटना के समय अपनी पत्नी सुनीता (30), बेटी नंदिनी (9) और मुस्कान (6) के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहा था। जबकि दो छोटे बच्चे कृष्णा और मुन्ना झोपड़ी के भीतर सो रहे थे। झोपड़ी में रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई गई थी, जो प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...