गाजीपुर, मई 13 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा में मंगलवार की दोपहर झोपड़ी में आग लगने से भैंस मर गई। जबकि पड़िया झुलस गई। इसमें बच्ची को किसी तरह से लोगों ने बचा लिया। घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। मौके पर घटना को लेकर अफरातफरी को महौल बना रहा। जानकारी होते ही राजस्वकर्मी भी मौके पर आ गए। घटना से अधिकारियों को अवगत कराया। सोनबरसा निवासी पारस चौहान पुत्र श्याम देव की झोपड़ी में भैस और पड़िया बंधी थी। दोपहर में अचानक झोपड़ी में आग लग गई। लपटें जब निकलने लगी तो इसे देखकर लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। देखा की गए एक बच्ची भी अंदर फंसी है। किसी तरह से उसे लोगों ने बाहर निकाला। तब तक आग ने और विकराल रूप ले लिया था। झोपड़ी में बंधी भैस की मौत हो गई और पड़िया झुलस गई थी। घंटों मशक्...