महाराजगंज, नवम्बर 27 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गांगी में बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से 65 वर्षीय बुजुर्ग राजमन की मौत हो गई। जिस झोपड़ी में आग लगी वह मृत बुजुर्ग के भाई शंभूशरण की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे आपसी कलह को भी वजह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक अकेले रहता था। उसके पुत्र उसकी देखभाल नहीं करते थे। बुधवार की शाम उसके भाई की झोपड़ी में अचानक आग लग गई और जलकर बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो पुत्र व चार बेटियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है। उसकी पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। इस बाव...