भदोही, जून 4 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घोसिया के वार्ड नंबर पांच कल्लीतारा में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। महुआ का पेड़ काटने के दौरान वह झोपड़ी पर गिर पड़ा। जिससे एक बालक घायल हो गया। हादसे के कारण वहां पर अफरा-तफरी का आलम था। उक्त मोहल्ले में बुधवार को वन माफिया हरा महुआ का पेड़ काट रहे थे। इस दौरान गरीब सेराज के झोपड़ी पर अचानक पेड़ गिर पड़ा। इसके कारण मकान के मबले में दबकर एक बालक घायल हो गया। बाकि परिवार के सदस्यों ने वहां से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। पेड़ गिरने के बाद वन माफिया वहां से फरार हो गया। मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। लोगों का कहना है कि वन विभाग एवं पुलिस की मिली भगत से हरे पेड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है। बुधवार को बड़ा हादसा होते होते बचा। संयोग ही अच्छा था कि मकान ...