अलीगढ़, अगस्त 18 -- झोपड़ी की दीवार गिरी, वृद्ध की मौत इगलास, संवाददाता। कोतवाली के गांव चंदफरी में रविवार दोपहर एक झोंपड़ी की दीवार गिर जाने से 75 वर्षीय प्रेमपाल शर्मा की दबकर मौत हो गई। बताया जाता है कि चंदफरी निवासी प्रेमपाल शर्मा घर के बराबर नौहरे में झौपड़ी डालकर रहते थे। रविवार की दोपहर पत्नी चंद्रवती किसी कार्य से गांव में गई थी। दोपहर करीब 1:30 बजे प्रेमपाल झौंपड़ी में सो रहे थे। अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और वह नीचे मलबे में दब गए। आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। गांव में डाक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने अपने पीछे पत्नी व दो बेटे प्रमोद व रत्न को बिलखते छोड़ा है। मडराक क्ष...