घाटशिला, जनवरी 28 -- घाटशिला प्रखंड की बनकाटी पंचायत के झापड़ीसोल गांव में मंगलवार को आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर मंगलवार को आमसभा हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी यूनिका शर्मा ने की। इस दौरान मुखिया मालती सोरेन और बाल विकास पर्यवेक्षक जेबा कश्मी भी थीं। आम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से गांव के ही दीपाली मार्डी को सहायिका पद के लिए चयनित किया। आम सभा में एक ही महिला द्वारा आवेदन देने और विभाग द्वारा लागू सभी अहर्ता पूरा करने के लिए दीपाली को आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका के रूप में चयनित किया। आम सभा में प्रधानाध्यापिका संजू कुमारी, सेविका मालती मार्डी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय साहू, जुझार सोरेन, सोनू चालक, बबलू सोरेन, अनिल मुर्मू आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...