शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- तिलहर। संदिग्ध परिस्थितियों में दो झोपड़ियों में आग लग गई जिससे तीन जानवर झुलस गए। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग को बुझाया। गुरुवार की दोपहर बिहारीपुर मुड़िया गांव निवासी प्रेमपाल और श्रीपाल के घर से कुछ दूरी पर दो झोपड़ियां है। इन झोपड़िया में अचानक आग लग गई। आग लगने से दो पालतू कुत्ते और एक भैंस झुलस गए। सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम गांव पहुंची और उन्होंने जानवरों का इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...