रुद्रपुर, अप्रैल 23 -- किच्छा। आनंदपुर मोड़ पर झोपड़ियों में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। तब तक सामान जलकर राख हो चुका था। मंगलवार रात आनंदपुर मोड़ स्थित राजू राय, नीतू, घनश्याम, पार्वती देवी, धर्मेंद्र की झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...