अल्मोड़ा, अप्रैल 26 -- दो दिवसीय चौकोट महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया। झोड़ा, लोकगीतों आदि की प्रस्तुति से कलाकारों ने महोत्सव में रंग जमाया। लोक कलाकार चंदन मनराल के गीतों पर लोग खूब झूमे। शनिवार को चौकोट महोत्सव की शुरुआत सांस्कृतिक टीम अल्मोड़ा ने नंदा स्तुति के साथ की। स्याल्दे की सांस्कृतिक महिला समूह ने भजन और झोड़ा की शानदार प्रस्तुति से समां बांधा। सरस्वती शिशु मन्दिर वल्मरा के बच्चों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं, लोक कलाकार चंदन मनराल की ओर से गीतों का गायन किया। उनके गीतों पर दर्शक खूब झूमे। अल्मोड़ा से आई कलाकारों की सांस्कृतिक झलकियों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीम के निदेशक गोपाल सिंह चम्याल, सूरज, प्रकाश, निक्कू ने कला से कार्यक्रम में रंग जमाया। जीवन दायनी विनोद नदी के स्वच्छता व संरक्षण पर विचार गोष्ठी भ...