आगरा, जून 3 -- थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम म्याऊं में चूल्हे से उठी चिंगारी से एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग में नकदी व गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी पहुंची क्षेत्रीय लेखपाल किरन लता ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी है। लेखपाल किरनलता ने बताया कि सोमवार की दोपहर गांव म्याऊं के निवासी अनोखे लाल की रिहायशी झोंपड़ी में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी फैली कि झोंपड़ी में रखी नकदी व सामान जलकर नष्ट हो गया। आग से 1.25 लाख रुपए की नकदी, चांदी की दो जोड़ी पाजेब एवं कपड़े व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...