कुशीनगर, दिसम्बर 16 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खंड के सोहंग ग्राम सभा के पश्चिम ट्रांसफार्मर से खंभे तक लगे एलटी तार जमीन तक झूल रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। इसके पास से ही गुजर रही सड़क, जो सोहंग से कृपापट्टी, लाला गुरवलिया में सड़क में मिलती है, उससे काफी राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है। इसी सड़क से होकर पास में स्थित एक इंटर कॉलेज तथा प्राइमरी स्कूल के बच्चे पढ़ने के लिए आते-जाते हैं। लोगों को डर है कि बच्चे खेलते खेलते नीचे लटक रहे बिजली के तारों को न पकड़ लें। वहीं आस पास के घरों के लोगों को भी हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण अशरफ अंसारी, चंद्रभान गुप्ता, पिंटू गुप्ता, विशुनदयाल प्रजापति, धर्मेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर, संतोष आदि का कहना है कि बिजली निगम के अधिकारियों को इससे अवगत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। ...