मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के दुबहा गांव में शुक्रवार को घर में झूले की रस्सी टूटने से गिरकर मुकेश ठाकुर की पुत्री बिट्टू कुमारी (15) गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन सकरा अस्पताल ले गए, जहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया। ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बिट्टू आठवीं कक्षा की छात्रा थी। छात्रा के चाचा आशुतोष कुमार ने बताया कि घर के बरामदे में वह झूला लगाकर झूल रही थी। अचानक रस्सी टूट गई और वह गिरकर बेहोश हो गई। मेडिकल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...