बस्ती, अगस्त 28 -- बस्ती। झूलेलाल जयंती पर पुरानी बस्ती थाना परिसर के पास से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शहर के सुर्ती हट्टा, मंगल बाजार, रोडवेज तिराहा, गांधीनगर, कंपनी बाग, शास्त्री चौक, पुलिस लाइन होते हुए अमहट घाट तक पहुंची। शोभायात्रा में सिंधी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में सिंधी भजनों पर नृत्य करते नजर आए। पूरे आयोजन ने समाज की एकता और सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न झांकियां भी सजाई गई थीं, जिनमें पहलगाम हमला, गदर, महंगाई, मियां-बीवी, ऑनलाइन शॉपिंग सहित अन्य विषयों की झलक देखने को मिली। ये झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं। कार्यक्रम में कमल सावलानी, गुरुदास, अशोक, शिखर सावलानी, लोकेश सावलानी, दीपू अहूजा, अजय, संदीप, पुरुषोत्तम सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...