गढ़वा, जुलाई 1 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत बीरबंधा गांव निवासी शफीक अंसारी का पुत्र सैफुक अंसारी मंगलवार को झूला झूलने के दौरान गिरकर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मोहर्रम को लेकर बीरबंधा गांव में 10 दिनों के लिए मेला लगाया जाता है। मेला में लगा झूला झूलने के लिए गया था। उसी दौरान गिरकर घायल हो गया। जानकारी मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...