मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय अहियापुर में शुक्रवार को झूला से गिरकर आठवीं कक्षा के छात्र की कलाई टूट गई। जख्मी छात्र अहियापुर निवासी चंद्रकिशोर भगत का 13 वर्षीय पुत्र चंद्रभूषण कुमार है। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। छात्र की दाहिने हाथ की कलाई टूटी है। शिक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि उक्त छात्र विद्यालय परिसर में लगाये गए झूला पर झूल रहा था। इसी दौरान वह गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...