फतेहपुर, जुलाई 31 -- फतेहपुर, संवाददाता मातृशक्ति द्वारा आयोजित झूला प्रतियोगिता में आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान सावन गीत झूला गीत तथा कजरी गीत गाए गए। प्रतियोगिता में विजयी महिलाओ को सम्मानित किया गया बिन्दकी नगर के ललौली रोड जय श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित झूला प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर कार्यवाहिका नीलम सिंह भदोरिया, जानकी गुप्ता, संतोष देवी, रेखा अग्रवाल, मनीष गुप्ता, प्रियंका, राधा वर्मा तथा संगीता तिवारी विजयी रहीं। सभी को आयोजक द्वारा माला पहनकर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर कार्यवाहिका ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं में उत्साह बढ़ता है और निश्चित रूप से समय-समय पर त्योहार पर इस प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता होते रहना चाहि...