मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के सिविल लाइन रोड स्थित सिटी क्लब के आडिटोरियम में लोक संस्कृति संरक्षण केन्द्र संस्था की निदेशक एवं अंतर राष्ट्रीय लोकगीत कजरी गायिका उषा गुप्ता की ओर से आयोजित कजरी मल्हार उत्सव में कलाकारों ने अपनी कला का जादू बिखेर कर श्रोतओं को मुग्ध कर दिया। शुभारम्भ भगवान शिव की स्तुति नमामी शमीशान निर्वाणरूपम से हुआ। तपचात उषा गुप्ता ने मइया झूलै चनन झुलनवा,पवनवा चरव डोलावै ना......सुनाकर भक्ति रस का संचार किया। इसके बाद पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने झूला धरे से झुलावा गिरधारी सुना कर मिर्जापुरी कजरी की मीठास घोल दी । डैफोडिल्स स्कूल की छात्राओं के समूह कजरी गीत,एसएन पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुस्का,सिद्धिका व वैभवी ग्रुप कजली गीत पर समूह नृत्य का जादू बिखेरा। लोकगायक शिवलाल गुप्ता,बद्री कवि, रमापति...