अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री अग्रवाल परिषद ने मंगलवार को मैरिस रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल में हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर व सोलह शृंगार कर शामिल हुईं। गीत संगीत की महफिल जमीं। शुभारंभ संस्थापक पवन मोरनी, अध्यक्ष नवीन नारायण, महामंत्री गौरव गोपाल, कोषाध्यक्ष अवधेश जिंदल ने किया। इस अवसर पर अंजना बंसल, श्वेता अग्रवाल ने झूला तो पड़ गए अम्बुआ की डाल पे जी गीत गया। गीत पर पर सभी महिलाओं ने नृत्य किया। इस दौरान महिलाओं की प्रतियोगिता जैसे मेंहदी, तीज क्वीन का चुनाव, हाऊजी, तंबोला का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विजयी महिलाओं को कार्यक्रम संयोजक नवीन नारायण, अंजना बंसल, गौरव गोपाल, श्वेता अग्रवाल ने पुरस्कार वितरण किए। समय पर आने वाले सदस्यों को समयबद्धता पुरस्कार सहसं...