बेगुसराय, अगस्त 6 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट विश्वनाथ मंदिर में झूलनोत्सव को लेकर भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। इन दिनों बीहट विश्वनाथ मंदिर में झूला झूले जनक दुलारी झूला रहे अवध बिहारी सरीखे गीत गूंज रहे हैं। वैष्णव माधुर्य भक्ति का केन्द्र बीहट विश्वनाथ मंदिर के पीठासीन आचार्य राजकिशोर शरण जी महाराज, राघवेन्द्र शरण समेत अन्य गायन व वादन के बीच श्रीराम व जनक लली को झूला झूला रहे हैं। पीठासीन आचार्य ने बताया कि कई दशकों से बीहट विश्वनाथ मंदिर में प्रतिवर्ष 15 दिवसीय झूलनोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। अयोध्याजी के मणिपर्वत की तर्ज पर बीहट के विश्वनाथ मंदिर में प्रतिवर्ष झूलनोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। झूलनोत्सव में शामिल होने शिष्य लोगों का बिहार के विभिन्न जिलों समेत अन्य राज्यों से आना जारी है। मौके पर श्रीकिशोर, उपेन्द्र, किशोर...