गोड्डा, अगस्त 10 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले पांच दिनों से आयोजित झूलनोत्सव रविवार की अहले सुबह संपन्न हो गया। इसी कड़ी में रात भर गली-मुहल्ला भक्तिगीतों से गुलजार रहा। जिला मुख्यालय के शांतिनगर मुहल्ला में निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष सह जिला 20 सूत्री सदस्य बेणु चौबे की अगुवाई में झूलनोत्सव का आयोजित किया गया। झूलनोत्सव की संगीत संध्या में सहित अनेक अधिकारी व गणमान्यों ने दरबार में माथा टेका और भजन का लुत्फ उठाया। भजन संध्या में गायक कौशल किशोर झा सहित अन्य कलाकारों ने राधा-कृष्ण से संबंधित एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं के मन मयूर को झंकृत कर दिया। गीतों की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोता भावुक होकर थिरकने को विवश हो गए। धुनों के बीच थिरकती टोली की जयघोष से आसपास का वातावरण आध्यात्मिक...