कानपुर, जुलाई 17 -- कानपुर। सावन में लगातार पड़ रहीं फुहारों ने गर्मी से राहत दिला दी है। गुरुवार को भी तेज हवा और गरज चमक के साथ लगातार कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश हुई। शाम तक पिछले 24 घंटों में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। अब तक जुलाई माह में 248 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार रात से शुक्रवार तक अच्छी बारिश की संभावना जताई थी। दो परिसंचरणों के कारण कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। गुरुवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में विशेषकर कानपुर और आसपास घने बादल छाए रहे और कभी फुहारें तो कभी तेज बारिश होती रही। गुरुवार सुबह 08:30 बजे तक चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (...