मिर्जापुर, जून 30 -- कछवां, हिंदुस्तान संवाद lकछवा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार रात से लेकर सुबह सात बजे तक झमाझम बरसात हुआ l बारिश होने खुश किसानों ने धान की रोपाई शुरु करा दी। नलकूप के पानी से एक माह पहले डाली गई धान की नर्सरी रोपाई के लिए पूरी तरह से तैयार है l चमक गरज के साथ कभी तेज तो कभी रुक रुक कर पूरी रात बरसात होती रही l सुबह होते होते खेत पानी से लबालब हो गए l जिन किसानों की धान नर्सरी तैयार थी, वो किसान सुबह से ही मजदूरों की व्यवस्था कर धान के पौधों को नर्सरी से उखड़वा कर रोपाई का काम शुरू करा दिया। तो कुछ किसानों ने खेतों की मेड़ बंदी भी शुरु कर दी है। किसानों का कहना है कि अब खरीफ की बुआई समय से हो जाएगी। चार पांच दिन तक बरसात नहीं हुई तो पशुओं के चारा के लिए चरी,ज्वार की बुआई भी समय से हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...