लखनऊ, अगस्त 17 -- श्री दादी परिवार लखनऊ की ओर से दो दिवसीय झूला उत्सव धूमधाम से मनाया गया। निराला नगर के एक होटल में हुए कार्यक्रम में सांसद डॉ. दिनेश शर्मा और विधायक डॉ. नीरज बोरा ने दादी के दरबार पहुंचकर दर्शन किए और दादी मां की आरती की। झूला उत्सव की शुरुआत दादी मां की पूजा-अर्चना करने के बाद सुबह 10 बजे श्री नारायणी चरित्र मानस महामंगल पाठ से हुई। दादी के इस पाठ को अजमेर से आए कुंवर तेजस राणा ने अपने मधुर स्वरों में संपन्न कराया। शाम को भजन संध्या में हैदराबाद की प्रियंका गुप्ता और लखनऊ के पवन मिश्रा ने दादी मां के सुंदर भजन सुनाकर लोगों को भाव-विभोर कर झूमने-नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पूरे दिन दादी मां के भक्तों ने छप्पन भोग और सवामनी का भोग लगाया, और पवन मिश्रा ने भजन सुनाकर दादी को खूब रिझाया। "नाचो गाओ खुशी मनाओ झूमो रे सब आ...