चम्पावत, नवम्बर 8 -- लोहाघाट। ग्रामीणों ने पालदेवती झूमाधुरी मेला स्थल के विस्तार की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि झुमाधुरी मेले में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इससे यहां स्थानाभाव हो रहा है। उन्होंने डीएम से मेला परिसर के विस्तार के लिए पांच लाख रुपये अवमुक्त करने की मांग की है। कहा कि मेला स्थल के विस्तार होने से लोगों को सहूलियत मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...