उन्नाव, जून 30 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में रविवार रातभर बूंदाबांदी के बाद सोमवार को भी रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे लोगों को उमस से निजात मिली। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले दो दिन अभी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। हल्की धूप से उमस होने की संभावना है। जून के शुरुआती दिनों से मौसम तल्ख बना हुआ था। लेकिन, अब बारिश के बाद तापमान लुढ़का। पिछले सप्ताह जो तापमान 42 डिग्री के आसपास था, अब वह 30.2 डिग्री के आसपास आ गया है। सोमवार सुबह जब लोग बिस्तर से उठे तो हल्का बादल दिखा। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे ही पारा भी चढ़ने लगा। दोपहर करीब डेढ़ बजे फिर अचानक गरज के साथ तेज बारिश हुई, जो राहत लेकर आई। इससे उमस भी कम हुई। आर्द्रता का ग्राफ भी घटा। निचले इलाकों में दिक्कतें, कीचड़ में सड़कें सनीं शहर में छपियाना गदियाना के अलावा, पुलिस लाइन रोड, छोटा चौराहा आ...