महाराजगंज, जुलाई 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जुलाई महीने में मानसून के सक्रिय होने से मौसम पूरी तरह से बदल जा रहा है। हर दूसरे दिन बारिश होने से मौसम सुहाना हो जा रहा है। सुबह में चटक धूप से परेशानी के बाद बुधवार की दोपहर बाद मानसूनी बारिश ने जिले में अपना तेवर दिखा दिया। बारिश का यह सिलसिला करीब 15 मिनट तक जारी रहा। इस बारिश से कुछ राहत मिलने के बाद लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सदर क्षेत्र के लोगों ने मौसम के खुशनुमा होने का खूब आनंद उठाया। जुलाई महीने में दिन में अधिकतम पारा 33 डिग्री तक पहुंचने से उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। उमस गर्मी बर्दाश्त से बाहर होने लगी है। बुधवार की सुबह मौसम के साफ होते ही तीखी धूप से थोड़ी ही देर में लोग परेशान हो गए। लेकिन दोपहर बाद मौसम बिगड़ने पर लोगों के लिए काफी राहत लेकर आई। नगर में बारिश...