गंगापार, मई 11 -- मदरसा अरबिया अनवारूल उलूम मऊआइमा में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में देश भर से आए इस्लामी विद्वानों ने समाज को नेक राह पर चलने का संदेश दिया। मुख्य वक्ता देवबंद से आए प्रोफेसर मौलाना आदम मुस्तफा ने तमाम नसीहतों के साथ ये भी कहा कि हराम की कमाई परिवार को खिलाना पूरे खानदान को बर्बादी की ओर ले जाता है। मौलाना आदम मुस्तफा ने जुआ, शराब, झूठ बोलना और झूठ से कमाई को हराम बताया। उन्होंने कहा, हराम तरीकों से की गई कमाई से जो भोजन परिवार खाता है, वह बर्बादी की ओर जाता है। उन्होंने ब्याज के लेन-देन को भी हराम करार देते हुए कहा कि इस्लाम ने ब्याज खाने को मना किया है। जो लोग ब्याज लेते या देते हैं, वे रसूल पाक के हुक्म की नाफरमानी कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम मौलाना मुफ्ती राशिद साहब ने 16 हाफ़िज़ों और...