दरभंगा, सितम्बर 7 -- केवटी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में झूठ का भ्रमजाल फैलाने के लिए दो युवराज घूमने आए थे। बिहार की जनता समझदार है और वह सब समझती है। ये बातें उन्होंने रविवार को एनडीए के केवटी विस क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही। केवटी विस क्षेत्र के पिंडारूच के बलुआहा दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार केंद्र व राज्य में जनहित की प्रतिबद्धता के लिए समर्पित है। सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विश्व के मानचित्र पर अलग छाप छोड़ रहा है। महिलाएं सशक्त हो रही हैं। युवाओं को रोजगार मिला रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। केवटी विधायक डॉ. मुरार...