हाथरस, सितम्बर 16 -- मुरसान। मुरसान क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपने ऊपर लिखे फर्जी मुकद्दमा को लेकर मामले की जांच कराने की मांग की है। साथ लिखे गए मुकदमा को खत्म करने को मांग की है। रविन्द्र सिंह निवासी उदयभान ने बताया कि मेरी छवि धूमिल करने तथा मुझे मानसिक एवं सामाजिक रूप से परेशान करने का प्रयास किया जा रहा। मुझे टिमरली रेलवे फाटक के पास एक युवक रोड किनारे खुन से लतपथ पडा दिखाई दिया। उसको उसको लेकर रविंद्र सिंह सीएससी मुरसान गए। जहां डाक्टर न मिलने पर घायल युवक उपचार की बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर मुरसान अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। किसी मामले को लेकर युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...