अलीगढ़, अगस्त 30 -- चंडौस, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र के गांव रायपुर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अमित कुमार चौहान ने अपने खिलाफ झूठी शिकायत करने वालों पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने बताया कि गांव नगला पदम निवासी रामपाल सिंह पुत्र दान सिंह और नीरज चौहान पुत्र रामबाबू सिंह ने उनपर आरोप लगाया था कि अमित कुमार चौहान ने अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर वर्ष 2002 में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी हासिल की है। शिकायत मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी चंडौस, टप्पल और नगर क्षेत्र शामिल थे। जांच समिति ने डायट हाथरस से वर्ष 2000 की बीटीसी प्रशिक्षण संबंधी अभिलेख मंगवाए। डायट द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों से यह तथ्य सामने आया कि अ...