गोंडा, मई 17 -- गोंडा,विधि संवाददाता। झूठी शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराने वाले वादी मुकदमा के विरुद्ध अपर सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने केस दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया है । जिससे वादी के चेहरे पर हवाइंया उड़ने लगी। झूठी शिकायत करने वालों के विरुद्ध लगातार हो रही अदालती कार्यवाही से फर्जी रिपोर्ट लिखाने वालों में खलबली मची हुई है। प्रकरण थाना वजीरगंज अंतर्गत ग्राम पहाडापुर मौजा मझारा का है। जहां के निवासी गौतम पुत्र राम अवध ने पप्पू मौर्या पुत्र भोले के विरुद्ध नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना के बाद आरोप पत्र अदालत पर भेज दिया। मुकदमें की सुनवाई के दौरान अदालत ने अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस व दलीलों को सुना तथा पत्रावली म...