सहरसा, मई 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।कांग्रेस कार्यालय में हर घऱ झंडा, हर सामुदाय की बैठक, जन चौपाल,जय भीम जय सविधान और बीएल दो की नियुक्ति से सम्बंधित समीक्षा बैठक हुई। वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने दरभंगा में दलित छात्रों के अम्बेडकर छात्रावास में राहुल गांधी के प्रवेश और छात्रों को शिक्षा पऱ सम्बोधित करने पर मुकदमा करने का भर्त्सना किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को चेताया कि विपक्ष के साथ दुर्भावना बंद करें। वरना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। देश मोदीजी के हाथ में सुरक्षित नहीं है। क्योंकि ज़ब देश की जनता और सारा विपक्ष पहलगाम की घटना में साथ था तो मोदीजी अमेरिका के झांसे मेंआकर सीजफ़ायर कर जग हँसाई करवा दिया। भाजपा सिंदूर की विफलता पऱ झूठा जश्न मना रहीं है। उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद, बनगांव , सोनवर्षा , सौर बाजा...