फिरोजाबाद, दिसम्बर 11 -- थाना पचोखरा अन्तर्गत मकान की झूठी वसीयत बताकर कुछ लोगों ने पीड़ित के मकान पर कब्जा कर लिया है। जिसकी रिपोर्ट एसएसपी के आदेश पर थाने में लिखाई गई है। दीपक चौहान पुत्र ज्ञान सिंह चौहान निवासी नगला दल ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि उसका एक मकान जो चार आकृति का है। अपने परिवार के साथ वह जयपुर चला गया। गांव के ही राजेन्द्र सिंह चौहान को दे दी थी। जब वह लौटकर आया और मकान की चाबी मांगी तो उसने कहा कि वो मकान तो उसका है। उसके पिता ने मकान की वसीयत शिया बेटी के नाम कर दी है। जब निबंधन कार्यालय में देखा तो वहां पर कोई वसीयत नहीं की थी। जब उसने मकान खाली करने को कहा तो राघवेन्द्र सिंह, शेर सिंह, रामनरेश, संजू चौहान पुत्रगण राजेन्द्र सिंह चौहान, शिया बेटी पत्नी राजेन्द्र सिंह के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर थाने में मुकदमा लिखवाय...