संतकबीरनगर, अगस्त 6 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। पुलिस की जांच पड़ताल में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ककरही-खोझवां के बीच शारदा देवी इंटर कॉलेज के पास युवक को चाकू मारकर 12 हजार रुपये नकदी और ज्वेलरी लूटने की घटना झूठी निकली। पुलिस की जांच में घटना ही नहीं घटित हुई थी। पुराने मुकदमें और जमीन से जुड़ी अदावत में अपने विपक्षी को फंसाने की साजिश रची गई थी। लूट जैसे गंभीर प्रवृत्ति का केस दर्ज होने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने विवेचना की प्रक्रिया पूरी कर मुकदमें को खारिज कर दिया। पुलिस झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। महुली क्षेत्र के बेल्डुहा के रहने वाले जितेंद्र चौधरी पुत्र रामचेत चौधरी ने 02 अगस्त को शाम करीब 04 बजे डायल 112 नंबर पर सूचना दिया। उन्होने बताया कि गांव के निवासी संजय चौधरी, सत...