पटना, नवम्बर 21 -- आयकर दाखिल विवरणी में झूठी घोषणा को लेकर आयकर विभाग पटना के सहायक आयुक्त अमिया सिन्हा ने पटना सिविल कोर्ट के आर्थिक अपराध इकाई की विशेष अदालत में छह से अधिक मुकदमा दायर किया है। अपराध इकाई की विशेष अदालत में शुक्रवार को दाखिल किए गए मुकदमे पर सुनवाई हुई। आयकर विभाग के वकील ने संज्ञान के बिंदु पर बहस किया। सहायक आयकर आयुक्त ने दाखिल किए गए आयकर विवरणी में झूठी घोषणा किए जाने को लेकर अमित मनकानी पर तीन मुकदमा, संदीप मनकानी पर दो मुकदमा, साक्षी मनकानी और निशा मनकानी पर एक-एक मुकदमा दायर किया है। आर्थिक अपराध इकाई की विशेष अदालत में यह मुकदमा आयकर अधिनियम के तहत दायर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...