गौरीगंज, अप्रैल 13 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के सवनगी गांव निवासी भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी महिला मंडल अध्यक्ष शिव कुमारी मौर्या ने एसडीएम अमेठी आशीष सिंह को शिकायती पत्र देकर झूठे केस में नामजद करने का आरोप पीपरपुर पुलिस पर लगाया है। यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम से झूठे केस में नामजद महिला मंडल अध्यक्ष शिव कुमारी मौर्या का नाम हटाने की मांग किया है। मामले में एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने यूनियन के पदाधिकारियों को महिला मंडल अध्यक्ष का नाम केस से हटाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...