प्रयागराज, जनवरी 29 -- झूंसी। मौनी अमावस्या स्नान के लिए संगम जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार को कई बार बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान कई लोग गिरकर घायल हो गए। बुधवार सुबह करीब आठ बजे टीकरमाफी रोड पर अचानक भीड़ बढ़ने से अफरातफरी मच गई। मुम्बई से आए श्रद्धालु वैभव कोली ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ स्नान कर लौट रहे थे, तभी अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान कई महिलाएं गिरकर घायल हो गईं। दोपहर करीब एक बजे वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर फिर से हालात बिगड़ गए। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि एक आश्रम का गेट तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान कई बाइकें गिर गईं, जिसमें लोग फंसकर चोटिल हो गए। सुबह ओल्ड जीटी रोड स्थित कल्पवृक्ष द्वार पर भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे वहां भी अव्यवस्था फैल गई...