प्रयागराज, अप्रैल 16 -- नई झूंसी के गोला बाजार के पास बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक बिजली के दो तार टूट गए। इससे इलाके की बिजली गुल हो गई। करीब पांच घंटे बाद सप्लाई बहाल हो सकी तो लोगों ने राहत महसूस की। गोला बाजार के पास बुधवार की दोपहर आपस में टकराने और स्पॉर्किंग के चलते बिजली के दो तार टूट गए। इससे क्षेत्र में खलबली मच गई। वहीं, गोला बाजार समेत तुरकाना बस्ती, कलवारी टोला, मल्लाही टोला, नई झूंसी बाजार के करीब दो हजार मकान की बिजली सप्लाई बाधित होने और गर्मी के चलते लोग बेहाल दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले तो बिजली सप्लाई बहाल होने का इंतजार करते रहे। शाम करीब चार बजे नई झूंसी बिजली उपकेंद्र पर फॉल्ट की जानकारी दी गई तो बिजलीकर्मी मौके पर पहुंचे। मरम्मत कार्य शुरू किया गया। शाम करीब पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी तो लोगों न...