प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- झूंसी। फाल्ट और मरम्मत कार्यों के नाम पर हो रही अनियमित बिजली कटौती ने झूंसी वासियों और व्यापारियों का जीना मुहाल कर दिया है। इससे त्योहारी सीजन में व्यापारियों का धंधा चौपट हो रहा है। शनिवार की दोपहर आवास विकास कॉलोनी योजना-2, 3 के साथ-साथ चक हरिहरवन लीलापुर रोड पर विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही। योजना-3 और लीलापुर रोड पर बिजली विभाग द्वारा मरम्मत कार्य चलने की बात कही गई। वहीं योजना-2 में बिजली गुल होने का कारण फाल्ट बताया गया। अनियमित बिजली कटौती से कॉलोनी वासियों के साथ-साथ सबसे अधिक परेशानी स्थानीय व्यापारियों को हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी समय में दिन में बिजली काट दी जाती है, जिससे दुकानों में अंधेरा पसर जाता है। दिन में बिजली कटने के कारण ग्राहक दुकान में आना पसंद नहीं करते। इससे व्यापार...